खुदा बंदो में ही मिलता है…

खुदा के दर जाने में भी,
खुदाया, प्लान करना पड़ता है।
साथ क्यूं दूंडते फिरते हो,
क्या, वहा भी डर लगता है।

और, क्यूं में दुंदू खुदा को
किसी मंदिर या मकबरे में
खुदा खुद ये कहता है
खुदा बंदो में ही मिलता है

देव

Leave a Reply