जब प्यार किया तो डरना क्या…

Inspired by song pyar Kiya to Darna kya and for my friends who are single in fifties…

माना कि फोर्टीज में हम है
पर दिल से, टीनेजर से क्या कम है
इश्क़ की कोई उमर नहीं है
जमाने के कोई फिक्र नहीं है
दिल पर हमारा जोर नहीं है
एक बार और लव यू बोले तो क्या
जब प्यार किया तो डरना क्या

ऐसा नहीं, मोहब्बत नहीं की
जब की थी, बगावत भी थी
सुनाने को बच्चो को, कहानी भी थी
अंत भी कहानी का दर्द भरा था
अपने हाथो उसने, साफ नाम अपना किया था
अब तन्हा हूं मै, खाली दिल है मेरा
बसालू किसी को, तो क्या है बुरा
जब प्यार किया तो डरना क्या।।

देव

Leave a Reply