आज फिर, तेरी तस्वीर मैंने निकाली अपनी यादों के एल्बम से वहीं जब थी तू मुस्कुरा रही थी अपने सितारे के शुभ दिन पे यकीन नहीं होता, नहीं होगी तू सामने मेरे फिर यूं ही पर महसूस कर रहा था तुझे आसपास जब मना रहे थे जश्न तेरी परछाई का देख, कहीं कुछ कमी तो … Continue reading लगता है, जैसे तेरी दस्तक है….
Month: May 2019
क्या है गुनाह इस, मासूम मौसम का।।
बारिशें, थोड़ा भिगो गई, थोड़ा रुला गई। आज, इस मौसम में, फिर उसकी याद आ गई।। बड़ी शिद्दत से करते थे, मौसम के भिगोने का, इंतजार। जब बरसता था सावन, हो जाता था दिल बेकरार।। अब बरस भी रहा है, तो कुछ कमी सी है। बाहों में वो नहीं, नाही वो तपन सी है।। फिर … Continue reading क्या है गुनाह इस, मासूम मौसम का।।
अब उसे मां होने का अफसोस नहीं है
वो बैठी, मुस्कुरा रही थी कुछ बड़ बड़ा रही थी मैं, जरा पास जाकर, सुनने लगा उसकी हर सांस से, खुश रहना, आवाज आ रही थी घर बहुत बड़ा, बेटे का भी कमरा रखा है सजा लगता है, रहता है दूर, सात समंदर पार अब तो याद भी नहीं, कब आया था पिछली बार पर … Continue reading अब उसे मां होने का अफसोस नहीं है
अभी भी खाली है, तेरी जगह बगल में..
It's for my friend.. who lost his love few months back... And today is birthday of his son... आज फिर, तेरी तस्वीर मैंने निकाली अपनी यादों के एल्बम से वहीं जब थी तू मुस्कुरा रही थी अपने सितारे के शुभ दिन पे यकीन नहीं होता, नहीं होगी तू सामने मेरे फिर यूं ही पर महसूस … Continue reading अभी भी खाली है, तेरी जगह बगल में..
खुद ही को ठीक करते है।।
शुक्रिया उनको अदा, जो तन्हा मुझे छोड़ गए। कुछ पहचान उनकी मिली, बहुत खुद को पहचान गए।। अब, करे भी तो क्या, आइने में खुद को देखते है। खुद में गलती दुंडते है, खुद ही को ठीक करते है।। देव
Random thoughts.
तलाश, तुझे भी है, मुझे भी राहत ए दिल, हमसफ़र की पर ना तू, देखती है, ना मैं पहचानता हूं पर्दा अहम का, चढ़ा के जो बैठे देव बस, अपनी कलम से,यारो की दर्द को,काजग पर उकेरता हूंकितनी नादान है वोसमझती है मैंयाद में उसकी लिखता हूं देव कब तक अपनी नाकामयाबियों का इल्ज़ाम।वक़्त और … Continue reading Random thoughts.
प्यार, क्यूं यू ही कर ले
प्यार, क्यूं यू ही कर ले आसान नहीं है, अब दिल को लगाना दर्द, जो मिले है, अब तक मुश्किल है बहुत, उन्हें भूल जाना विश्वास है टूटा, घर है छूटा झूठा है तेरा, मुझसे दिल लगाना तेरे सपनो में आना मेरा सच नहीं ये अफसाना अब, किस पर, विश्वास करे हम अब किसको, फिर … Continue reading प्यार, क्यूं यू ही कर ले
सुबह
क्यूं परेशा हैं इंसा यूं ही नहीं मिली ये जिंदगी, जीलेे इसे शिद्दत से कुछ पल जो मिले है उधार गुजार इन्हे हंसते हुए रों लिया है तू बहुत मुद्दत से हर रोज, नया दिन, नई रोशनी नई किरण, नया जीवन हर रोज करनी है, जीने की फिर वही मेहनत हर रोज, कुछ पलो में … Continue reading सुबह
प्यार इक सजदा है
प्यार इक सजदा है, जितना करो, कम लगता है। इश्क़ एक जूनून है जैसे जिस्म में रूह, और शरीर में खून है ये बात अलग है जब दूध से जलते है तो छाछ भी फुक कर पीते है और इश्क से झुलसते है तो नज़रे मिलाने में भी, तौहीन समझते है देव
या तो मुझे अपना ले, या कहीं दूर निकल जा।।
मेरे ख्यालों में, बसने वाले। तेरे ख्यालों में, क्या मेरा बसर है।। तू वक़्त के आगोश से, आया मेरी गलियों में, तेरे मोहल्ले में, मेरा सफर है।। जब शाम ढलती है, या दिन निकलता है। मेरे अस्तित्व में हर पल, तू खिलता है। क्या तुझे भी, मेरे होने का अहसास है। या, यू ही मेरे … Continue reading या तो मुझे अपना ले, या कहीं दूर निकल जा।।
बस, यही मुकाम है
दोस्त है तो जिंदगी है जिंदगी है, तो इश्क़ है इश्क़ है तो सांस हैं सांस है तो मैं हूं मैं रहूं, ना रहूं यारो के दिल है दिलों में मेरा नाम है बस, यही मुकाम है। देव
ये पल रहेगा ना कल।।
वो सामने तो है, पर पास क्यूं नहीं। मेरी मोहब्बत पर, ऐतबार क्यूं नहीं।। जाने क्या तू ढूंढ़ता है, तू इधर उधर। मुझको नहीं इख्तियार, खोया है तू किधर।। ना मैं हूं आज वो, जो थी मैं कल। तू भी बदल गया है, ना अब है जो था कल।। कुछ ही घड़ी बची है, जिंदगी … Continue reading ये पल रहेगा ना कल।।
अब मुड़कर देखना तुझे, फितरत में हैं नहीं।।
तेरा जिक्र भी अब, मेरी बातों में नहीं होता। तू अब, नहीं आती, मेरे ख्यालों में।। वक़्त, जो बिताया साथ, मानता हूं यादगार है पर ज़ख्मो ने मिटा दी, हर निशानी तेरी।। अब, नहीं जागता हूं, रातों में में अपनी। अब, नहीं परवाह, मुझे जमाने की रति भर भी।। देव, उठ गया, चल दिया, अब … Continue reading अब मुड़कर देखना तुझे, फितरत में हैं नहीं।।
लकीर के फकीर
लकीर के फकीर, क्यूं बन जाते है लोग। नए जमाने में, क्यूं पुराने तरीके आजमाते है लोग।। माना, पुराना चावल, ज्यादा खिलता है। और वाइन पुरानी, ज्यादा भाती है।। पर आजकल कार के बिना, कौन बाहर निकलता है। और मोबाइल के बिना, किसकी जिंदगी चलती है।। किन्तु, नई तकनीक नई परेशानियां भी लाती है। आजकल, … Continue reading लकीर के फकीर
यारो का साथ
शराब ही तो है यारो के बाद जो मुझे पहचानती है दो घूंट गले से उतरती है और मेरे दर्द की, हमसफ़र बन जाती हैं याद, वो ही दिलाती है वक़्त गुजरा हुआ जब, तेरी जुल्फों में गुजरती थी शाम मेरी आज, भी जाम जब भी पीता हूं, मिलता हूं तेरे फसाने, वो पुराने गाने … Continue reading यारो का साथ
Random thoughts
जैसे सागर को गागर का फर्क नहीं होता ग़म इतने सह चुके, कि अब दर्द नहीं होता देव अभी ना मंजिल का पता ना ख़्वाब ही देखता हूं अनजान रास्तों में, भटकना नापसंद है मुझे देव ख्वाहिशें और तमन्नाएं, इस दिलों दिमाग में भी है बसी बस, वक़्त का है इंतजार उड़ना हमे भी है … Continue reading Random thoughts
क्यूं चल दिए
वो कब समझेंगे हम, इसी ख्वाहिश में, बरसो निकल गए, और जब हम बदल गए, वो नज़रे घुमाए, क्यूं चल दिए।। देव
हाल ए दिल
कोइ मेरे दिल से पूछे हाल ए दिल यू ही दूर से नज़रे मिलने से क्या होगा मेसेज पे लव यू बोलने से क्या होगा कभी वक़्त निकाल मेरे जज़्बात सुन कभी करीब आ मेरे छत की मुंडेर पर मिल कब तक रखूंगी छिपा कर मैं हाल ए दिल देव
करीब
कभी कभी वो अचानक, क्यू गायब हो जाते है लगता है, ख़्वाब उनके, उन्हें दूसरी दुनिया में, ले जाते है और कभी, उनको, इतने करीब पाते है, हम, हम है, या वो, ये भी भूल जाते है देव
जान लेते है हाल ए दिल।
आज अरसे बाद, उससे कुछ पल बात में, उसने जाने क्या कुछ कह दिया, बड़ा शांत था ये मन, जो अर्सो से, कुछ लब्जों ने, झकझोर दिया। गीले शिकवे, नहीं है उसकी बातों में, बस, हर बात में , हंसती है, हां, वो खुश दिखने के, हजार जतन करती है। कितना छुपाएगी हमसे, यूं ही … Continue reading जान लेते है हाल ए दिल।