मेरी कहानी, अधूरी है,
तेरे नाम के बिना
तेरा सपना, नहीं पूरा है
मेरे दीदार के बिना
तू मेरी फ़िक्र और जिक्र में है शुमार
तुझसे हैं रोशन मेरी कायनात
मेरी पहचान तेरे बिना कहा
तू नहीं तो मेरा अस्तित्व कहा
तेरे हाथो की मेहंदी भी ये कहती है
नाम मेरे से, रंग लाल देती है
तू जब कपकपाते लबो से आवाज देती है
हवा भी दूर तलक, मेरा आभास देती है
तू है तो मैं हूं, मैं हूं तो तू है
वरना, सूना दिन, वीरान राते होती है
देव