तेरे हर किस्से को, हमें सुना देता है।।

हाय! कुछ तो है, जो इतना शर्मा रही है,
क्यूं, तू हाय से लाल हुई जा रही है,
यार है हम, जानते है, इश्क ना छिपा हमसे,
क्या हुआ कल रात, जरा बता तो सही,
चल, कोई बात नहीं, तेरा चेहरा ही काफी है,
तेरी कहानी, बयां करता है,
तेरे हर किस्से को, हमें सुना देता है।।

देव

Leave a Reply