छमक छमक चले तू मतवाली,
हिलती बलखाके, पेड़ की डाली,
हंसी तेरी, गुलशन को भाए,
तेरी खिलखिलाहट, फूल खिलाए,
कदम जहां, कभी थरके तेरे,
मुरलिया की धुन, खुद बज जाए,
निकले तू सज के, बीच बजरिया,
लडको के मुहसे निकल, हाय हाय।।
देव
Devkedilkibaat.com
Poem, Poetry, Shayari, Hindi, Kavita, Kahani, Gaana, Songs, Writer, Gazal, Story, Quote
छमक छमक चले तू मतवाली,
हिलती बलखाके, पेड़ की डाली,
हंसी तेरी, गुलशन को भाए,
तेरी खिलखिलाहट, फूल खिलाए,
कदम जहां, कभी थरके तेरे,
मुरलिया की धुन, खुद बज जाए,
निकले तू सज के, बीच बजरिया,
लडको के मुहसे निकल, हाय हाय।।
देव
Devkedilkibaat.com