परछाई, हां, मेरी परछाई है तू,
पर मुझसे कहीं बेहतर,
तेरे साथ चलती हूं मैं,
तुझसे लिपटकर,
तेरी हर अदा पर, हूं मैं फिदा,
दुआ है खुदा से, देखूं मैं तुझे सदा,
लोग कहते हैं, मुझे चांद,
मेरी चांदनी है तू,
तुझ पर है न्योछावर,
मेरी जां, जान मेरी है तू।।
देव
Devkedilkibaat.com