बड़े इत्मीनान से,
बनाया होगा खुदा ने तुझे,
तेरे हर मोड में,
तराशने की खबर मिलती है
नज़रे देंखु,
या लब देंखे पहले,
तेरे माथे की बिंदिया,
पर नजर रुकती है,
वक़्त थम जाए,
जरा देख ले तुझको जी भर,
यही दुआ खुदा से,
लबो से निकलती है
देव
Poem, Poetry, Shayari, Hindi, Kavita, Kahani, Gaana, Songs, Writer, Gazal, Story, Quote
बड़े इत्मीनान से,
बनाया होगा खुदा ने तुझे,
तेरे हर मोड में,
तराशने की खबर मिलती है
नज़रे देंखु,
या लब देंखे पहले,
तेरे माथे की बिंदिया,
पर नजर रुकती है,
वक़्त थम जाए,
जरा देख ले तुझको जी भर,
यही दुआ खुदा से,
लबो से निकलती है
देव