बस, चंद पल ही तो साथ थे

बस, चंद पल ही तो साथ थे,
और कुछ बाते ही तो थी,
थोड़ा तेरा साथ, बहुत था,
तुझे चाहने को,

माना, पहली बार, करीब तेरे
मैं कुछ पल बैठा,
माना, पहली बार, तुझे करीब से छुआ,
बस काफी था
तुझे चाहने को,

माना, पहली बार, तूने मुझको
पास अपने बुलाया,
माना, पहली बार, तेरे दिल की,
धड़कने सुन पाया,
तेरी सांसों की आवाज, काफी थी
तुझे चाहने को,

मोहब्बत तो हो गई थी तुझसे,
जब, पहली बार, देखा था तूने
अपनी पलको, को उठा कर, शर्मा कर
बस, तेरा दिल भी, मुझे चाहे, काफी है
मुझे जिंदगी बिताने को,

देव

Leave a Reply