बस, यू ही खुश तू रहना सदा

बस, यू ही खुश तू रहना सदा,
खुदा की तुझ पर,
रहमत रहे सदा,

हजार गमों के साए,
चाहे मुझ पर मंडराए,
तेरा, मासूम सा चेहरा,
तेरी मुस्कुराहट
मेरे जीवन में, फूल बरसाए,

तेरी मासूम अदाएं,
मेरे दिल को रिझाए,
आजा, मेरी आंखो के काजल से,
माथे पे तेरे,
काला टीका लगा दूं,
कहीं, मेरी ही नजर,
तुझे ना लग जाए।।

देव

Leave a Reply