मुझे कुछ पल ये तेरे, यार दे दे

कुछ और नहीं है, आस मुझको,
लग जाए मेरी उमर , सारी तुझको,
यूं ही रहे खिलखिलाहट, चेहरे पे तेरी,
तेरे सारे गम, मिल जाए मुझको,

और गर, देना चाहता है,
गर कुछ मुझको,

कुछ हसीं मुझे भी, तू उधार दे दे,
बेइंतेहा, खुशी का उपहार दे दे,
बचपन का ये बेफिक्र, तेरा रहना,
मुझे कुछ पल ये तेरे, यार दे दे,

देव

Leave a Reply