मेरा प्यार, तुझे पाने की जिद नहीं,

मेरा प्यार, तेरा होना है,
तुझे पाने की जिद नहीं,
ये दिल, तेरा दीवाना है,
तेरे दिल में रहूं, जरूरी नहीं,

तेरी हसरतों को,
अपना मुकाम बना लूं,
तेरा हाथ थाम,
कुछ कदम बड़ा लूं,

तेरे साथ, बस,
कुछ पल बिता लू,
तेरी बाहों में,
जरा सस्ता लूं,

तेरे लबों से, अपना
बस नाम सुन लूं,
तुझे थोड़े से,
किस्से सुना दूं,

बस, काफी है मेरे,
जीने के लिए,
तेरी यादें, बहुत है,
तेरा होने के लिए,

क्यूं कि,
मेरा प्यार, तेरा होना है,
तुझे पाने की जिद नहीं,
ये दिल, तेरा दीवाना है,
तेरे दिल में रहूं, जरूरी नहीं,

देव

Leave a Reply