यूं तो, तन्हा ही रह जाओगे

कुछ शिकवे, कुछ शिकायतें,
अपनों की कहीं, कुछ बातें,

कितना बोझ उठाओगे,
यूं तो, तन्हा ही रह जाओगे,

भुला दो, जो पसंद ना आए,
याद तो करो वो पल,
जो दिल को सुकून दिलाए,

मिलते है यार, मुश्किल से जहां में,
ना खोना, जो है किस्मत से पाए,

लगा के बैठोगे, दिल से,
जो दर्द देता है, तो दर्द ही पाओगे,

कितना बोझ उठाओगे,
यूं तो, तन्हा ही रह जाओगे।।

देव

Leave a Reply