दिल में, हर पल साथ रहेंगे

छोटे छोटे से, अनेक पल,
यादों में बसे है,
बैठ, याद कर उनको,
कभी मुस्कुराते है,

यूं ही नहीं, आसान,
यार खास, जिंदगी में पाना,
जो मिले हैं, हैं अनमोल,
जरा सी बात पर, ना भूल जाना,

जिंदगी, लंबी नहीं,
बस बड़ी चाहिए,
यार जब साथ हो,
तो कुछ नहीं चाहिए,

दर्द और खुशी,
जो है, सब बांट लेंगे,
दूर कितने भी रहे,
दिल में, हर पल साथ रहेंगे।।

देव

Leave a Reply