मेरे इश्क़ का जुनून, तुझे बताता हूं

मेरे इश्क़ का जुनून, तुझे बताता हूं,
तू आ तो सही, मोहब्बत तुझे दिखाता हूं,

तेरे बिखरी जुल्फों को,
सहलाऊंगा, अपनी अंगुलियों से,
आगोश में समा तुझको,
कहीं दूर ले जाऊंगा, गमों से,

तेरे हाथो को थाम, कस के हाथो में,
तेरे कांपते अधरों की, जुबां सुनूंगा,
आलिंगन कर तुझे, तेरे दिल की,
धड़कनों के, जज्बात सुनूंगा,

तू जो भूल गई वक़्त के दरमियान,
तेरे माथे को चूम, झुका तुझको बाहों में,
तेरे जेहन में बसे, हर सवाल का,
अपनी नज़रों से, जवाब दूंगा,

मैं कहा और कब, दूर हुआ तुझसे,
और तू कब से बसी है, सांसो में मेरे,
ना समझ, तुझको मोहब्बत नहीं, है मुझसे,
तेरा हर रोम कह रहा है, प्यार है मुझसे,
बस, जो दूरी बची है, उसे मिटा दूंगा,
खुद को मैं, तुझमें ही समा दूंगा,

मेरे इश्क़ का जुनून, तुझे बताता हूं,
तू आ तो सही, मोहब्बत तुझे दिखाता हूं,

देव

Leave a Reply