भर लो मोहब्बत की कहानी से

खो गया था वो कहीं,
अभी कुछ दिनों की बात है,
बिखरे पड़े थे यहां वहां,
उसकी याद के जज्बात थे,

छोड़ कर, बंधन थे सारे,
कितना खुश हूं मैं यहां,
क्यूं तुम रोती हो, याद में,
जीलो जीवन, अपना वहां,

बात अपनी का कर वो,
जाने कहा गुम हो गया,
देकर मुझे नया रास्ता,
खुदा में लीन हो गया,

फिर मिली, इक जिंदगी,
फिर से, यही इसी राह पर,
दे दिया दिल, फिर किसी को
कुछ पल की मुलाकात पर,

कौन कहता है नहीं,
इश्क़ फिर होता जिंदगी में है,
प्यार से, पिघले है पत्थर,
कहती हूं तुमको, सच ये है,

पल को रोना, पल में हसना,
पल भर ही है, जिंदगानी ये,
ना बिखेेरो, पन्ने जिंदगी के,
भर लो मोहब्बत की कहानी से।।

देव

Leave a Reply