बस, एक तरफा मोहब्बत मैं करता हूं

लोग पूछ ही लेते है मुझसे,
जरा बता तो दो, है कौन वो,
तुम क्या थे, और क्या हो गए,
जरूर, कोई खास है वो,

क्या कहूं, नाम बस लबो में,
दबा कर रख सकता हूं,
कहीं टूटे नहीं दिल उसका,
बस, एक तरफा मोहब्बत मैं करता हूं।।

देव

Leave a Reply