उसके जिक्र की ही तो बात थी,
और वो बदनाम ही गई,
मेरे जरा ख्याल रखने से,
यारो में उसकी बात हो गई,
शुक्रिया है यारो का,
कहीं ये बात लग कहीं,
बातो ही बातो में,
इश्क़ की शुरुआत हो गई।।
देव
उसके जिक्र की ही तो बात थी,
और वो बदनाम ही गई,
मेरे जरा ख्याल रखने से,
यारो में उसकी बात हो गई,
शुक्रिया है यारो का,
कहीं ये बात लग कहीं,
बातो ही बातो में,
इश्क़ की शुरुआत हो गई।।
देव