तू भी, यही कही, पाएगी खुदको

काश! आसमान पर चल पाती,
पार कर, ये जहां,
पल में, तेरे पास पहुंच जाती,

दूर है, पर दूरियां कहा,
बंद कर आंखो को, जरा मुस्कुरा,
तू भी, यही कही, पाएगी खुदको।।

देव

Leave a Reply