तेरा, हो जाऊ, बस ये दुआ है,
तेरा, नाम ही, मेरा, खुदा है,
सुबह मेरी, तुझसे शुरू हो,
शामें मेरी, तुझ पर ख़तम,
चेहरा तेरा मैं, देखू सदा,
हर लम्हा ये, मांगू दुआ,
ख्वाहिशें, तेरी, मेरी, रजा है,
तेरा, नाम ही, मेरा, खुदा है,
महफ़िल नहीं, तू जो नहीं,
ग़जल क्या ग़जल जो,
तुझ पर नहीं,
मेरी हर नजम, तुझपे बनी,
है नाम तेरा हर, सांस में मेरी
कदमों में तेरे, मेरा, जहां है,
तेरा, नाम ही, मेरा, खुदा है,
तेरा, हो जाऊ, बस ये दुआ है,
तेरा, नाम ही, मेरा, खुदा है,
देव