माना, मुझे तुमसे मोहब्बत है,

माना, मुझे तुमसे मोहब्बत है,
पर, मैं तुम्हारे ख्वाब कैसे तोड़ दू,
अपनी मोहब्बत, तुझपे, कैसे थोप दूं,

सुने है गौर से, बातों बातों में,
किस्से तेरे, तेरी ख्वाहिशें,
चाहती है तू भी, उड़ना ऊंचा,
भीगना बरबस, जब बरसे बारिशें,
कर ख्वाब अपने पूरे,
फिक्र मेरी छोड़ तू,

कोशिश है मेरी, चाहे कभी,
तू भी मुझे, मुझसे बेहतर,
तेरी आंखो में भी हो, जज्बा,
मोहब्बत का, मुझको लेकर,
गर प्यार है सच्चा मेरा,
कभी सोचेगी, बस मुझको, तू

माना, मुझे तुमसे मोहब्बत है,
पर, मैं तुम्हारे ख्वाब कैसे तोड़ दू,
अपनी मोहब्बत, तुझपे, कैसे थोप दूं,

देव

Leave a Reply