तेरी राहों में,
लिए साथ तुझे,
तेरा हाथ पकड़,
चलू साथ तेरे,
तुम साथ मेरे,
काफी है मेरे लिए,
ख्वाब तेरे,
मंजिल तेरी,
सच मैं करू,
अरमान तेरे,
तुझे देखा करू,
हो जब साथ मेरे,
अकेला कैसे हूं मैं,
यादें तेरी साथ मेरे,
तू दोस्त है,
हमसफ़र है मेरी,
तू चाहे मुझे,
या मेरी यार रहे,
दुनिया चाहे,
कुछ कहती रहे,
कर तू वही,
तेरा दिल जो कहे,
कर तू वही,
तेरा दिल जो कहे,
तुम साथ मेरे,
काफी है मेरे लिए
देव
Dev……. it’s heart touching and gave speechless feel….😊😊
शुक्रिया