तेरी खबर, रखता रहूंगा,
कुछ ना कभी मैं, तुझसे कहूंगा,
तू मिलेगी जब कभी, खामोश रहूंगा,
तुझसे ही इश्क़ मैं, करता रहूंगा,
तेरी खबर मैं रखता रहूंगा,
यादें तेरी, तुझसे है बेहतर,
आती है जब कभी, देती है खुशियां,
कहती नहीं कभी, ना है मुझको,
तुझको याद में, करता रहूंगा
तेरी खबर मैं, रखता रहूंगा,
मेरी धड़कने को, तुम ना सुन सकी,
जमाने के खातिर, तुमने ना कहीं,
पल भर की दूरी, तुमसे करली
याद जब करोगी, तुम्हारे पास रहूंगा,
तेरी खबर मैं, रखता रहूंगा,
कुछ ना कभी मैं, तुझसे कहूंगा
देव