I don’t care,
बड़ी आसानी से बोल डाला,
पर नहीं फबता तुम पर,
केयर करती हो,
तभी तो इतना बोलती हो,
हर बात में, सलाह देती हो,
मानता भी तो हूं,
तभी तो कहा था,
मैं, मैं ना रहा,
पर जरा देर कर दी,
तुम्हे बताने में,
और वैसे भी, कई है आगे,
मेरी गलतियां बताने में,
पर काश! तुमने समझा होता,
सुनि सुनाई बातों पर,
नहीं यकीं किया होता,
एक बार उन्हें भी तो कहा होता,
I don’t care.
देव