जो था मुझमें, वो अब नहीं रहा है।।

सब कुछ तो है, फिर ये खालीपन क्यूं,
किसी के ना होने की, फिकर क्यूं,

या सबकुछ बदल सा गया है,
जो था मुझमें, वो अब नहीं रहा है।।

देव

Leave a Reply