दियो में लौ जलाने का है।।

कब तक इसे अंत मानोगे,
ये तो नई शुरुआत है,
पुरानी पीढ़ी के लिए सीख,
नई के लिए, नया अध्याय है,

ये वक़्त सीखने का है,
भुलाने का नहीं,
साथ आने का है,
छोड़ कर जाने का नहीं,

अनजान राहों पर अपने,
ढूंढने वाले मुसाफिरों
अब वक़्त घरों में रखे,
दियो में लौ जलाने का है।।

देव

Leave a Reply