बड़े इत्मीनान से खुदा ने,
तुझे बनाया है,
बस,रूप ही नहीं, रूह,
को भी, तेरे सजाया है,
यूं ही नहीं, ये स्वरूप,
तूने पाया है,
खुदाई को, खुदा जमीं,
पर यूं लाया है,
और तूने जो, बांधे है,
कलाई में धागे,
उनकी किस्मत के धनी है,
जो सानिध्य तेरा पाया है,
देव
14 feb 2020