दिल में प्यार उसका, बचाकर रख लेना

किस्से उड़ते है तेरे, यू ही, हवाओं में,
कुछ अफसाने, बचाकर रख लेना,

सपने कहीं ले ना जाए, नींद साथ अपने,
थोड़े अधूरे सपने, बचाकर रख लेना।

अश्क पोछने तेरे, नहीं है हाथ यहां,
कुछ बूंदे, नजरो में, बचाकर रख लेना।

प्यार पर, कुर्बान कर दी, दोस्ती सारी,
वक़्त है, थोड़ी यारी, बचाकर रख लेना।

उससे लेकर, नफरतों का, गुलदस्ता,
दिल में प्यार उसका, बचाकर रख लेना।।

देव

One thought on “दिल में प्यार उसका, बचाकर रख लेना

Leave a Reply