जिस राह से गुजरे, फूल बिछ जाएं

मुस्कुराहट तेरे चेहरे पर,
कायम रहे हरपल,
ख्वाहिशें तेरी, ना कम हो,
मिले जो चाहे, हरदम।

फिक्र का, ना नाम,
तेरे लबों तक आ पाए,
जिस राह से गुजरे,
फूल बिछ जाएं।

तेरी हकीकत, तेरे सपनों से,
हो वक़िफ,
तेरे अपनों की, आंखो का,
नूर तू हरदम रहे।।

देव

Leave a Reply