These lines are for Kailash।।
All the best Kailash।।
यूं तो वक़्त काफी,
बिताया है साथ तेरे,
पर हर बार, मुलाक़ात,
नई सी लगती है,
तुम्हारे साथ, हर शाम,
लेकर हाथो में जाम,
यादें कुछ खास,
जमा करती है।
अक्सर, हंसी मजाक में,
अक्सर, बातों बातों में,
कुछ खास कह जाते हो,
वक़्त ना हो, या बेवक्त हो,
तुम्हे हर जरूरत के वक़्त
साथ पाते है।
ये गुड बाय नहीं, हाय है,
एक नए वक़्त की, शुरुआत है,
अब तक, जो बात,
कहने में, झिझकते थे अक्सर,
बिंदास बात, वो तुमसे,
कुछ कर पाएंगे।
कौन कह रहा है, जा
रहे हो तुम,
कुछ और पास, हमारे,
आ रहे हो तुम
दुआ है सबकी, बढ़ो,
तुम बढ़ते रहो,
हर सफर में, साथ हमको,
हम सबको रखो।।
देव
29 may 2020