इस मुस्कुराते से चेहरे पर,
ना पड़े शिकन कभी,
तेरा जीवन, सुखमय हो,
करते है ये दुआ सभी,
यूं तो अक्सर, जागती है
किस्तों में, तू कभी कभी,
चैन से तू, हरदम सोए,
करते है ये दुआ सभी,
जो गुज़र गया, उसे भूलकर,
जो आयेगा, ना तू सोचकर,
आज तेरा, खुशहाल ही,
करते है ये दुआ सभी।।
देव