खुदाया, हो भी गया फना,
मैं कभी तो क्या,
बस, एक नमाज मेरे नाम की,
अदा तू कर देना।
कुछ अश्क बहा लेना,
तू जरा छिप कर,
मेरी तस्वीर नजरो से तेरी,
तू बहा देना।।
यकीं है मुझको, मिलूंगा
तुझसे, किसी जन्म में तो,
या खुदा, इक बार ही सही,
उसकी मोहब्बत दे देना।।
देव
15 june 2020