तू साथ है मेरे, ना डर कोई, ना फिकर,
हर महफ़िल में करता ही, बस तेरा जिकर,
तेरे आगोश में, कुछ पल ही सही,
बीता दूं गर, ऐ मेरे हमसफ़र,
जिंदगी का मेरा, पूरा हो जाए मकसद,
लोग यू ही, शुबा करते है,
आशिक़ी पर मेरी,
तू है साथ, भूल जाऊ मौशिकी मेरी।।
देव
Poem, Poetry, Shayari, Hindi, Kavita, Kahani, Gaana, Songs, Writer, Gazal, Story, Quote
तू साथ है मेरे, ना डर कोई, ना फिकर,
हर महफ़िल में करता ही, बस तेरा जिकर,
तेरे आगोश में, कुछ पल ही सही,
बीता दूं गर, ऐ मेरे हमसफ़र,
जिंदगी का मेरा, पूरा हो जाए मकसद,
लोग यू ही, शुबा करते है,
आशिक़ी पर मेरी,
तू है साथ, भूल जाऊ मौशिकी मेरी।।
देव