हे मां, सरस्वती, तेरा करे हम वंदन

है मां, तू है ज्ञान की ज्योति, तेरी पूजा करे हम,
तूने दी हमको है शक्ति, तेरी वंदना करे हम।

हे मां, तेरा आशीष लिए, चल पड़े है डगर पर,
अब नहीं है डर, बिंदास चले तेरे पथ पर।

हे मां, तू है लक्ष्मी रूपम, तू ही दुर्गा, तू काली,
तेरे चरणों में न्योछावर, हमारी हर कलाकारी।

हे मां, सरस्वती, तेरा करे हम वंदन,
तेरा अभिनन्दन, तेरा अभिनन्दन।।

देव

18 july 2020

Leave a Reply