इश्क़ हो गया

खूबसूरती तेरी, माशाअल्लाह,
तेरी हंसी पर, फिदा है जहां,
मिलना तुझे जो हुआ,
कुछ पल ही सही,
इश्क़ हो गया,
कुछ पल में।

कुछ शान्त सी,
तेरी मुस्कान थी,
बहती सी तू मिली,
ठंडी हवा सी।।

देव

06/10/2020, 12:36 am

Leave a Reply