इत्तू सी थी, जबउठा हाथ में, छाती सेलगाया था तुझे,पाकर तुझे, नाजखुद पर, बड़ाआया था मुझे।अपने हाथो से हर,निवाला खिलाया था तुझे,जरा से आंसू पे,आंचल मे समाया था तुझे।जाने तेरे साथ,वक्त कब गुजर गया,लगता है, बरसोलंबा समय,पल में निकल गया।पल ही तो बीते,और तू बड़ी हो गई,हाँ, देखो, तुममेरी सहेली हो गई।देव19/02/2021, 12:32 pm
मोहब्बत के लिए लिखता हूंँ।
लोग कहते है, देव,सब पता है, तुमकिसके लिए लिखते हो,बढ़े मासूम है वो,नहीं समझते,मै वो नहीं, जो दिखता हूंँ,मैं तो बस, अपनीमोहब्बत के लिए लिखता हूंँ।देव18/02/2021, 12:18 am
बोझ
इश्क़ तो इश्क़ है,जो दिलो में जान लाता है,वरना बस रिश्ता रह जाता है,हर रिश्ता, एक दिनबोझ बन जाता है।देव17/02/2021, 11:18 am
मोहब्बत के किस्से
तुम कहती हो,लोग मोहब्बतों के मेरे,किस्से सुनाते है,काश! तुम देख पाती,हम जब पलकें झुकाते है,नजर बस आप आते है।देव17/02/2021, 11:14 am
नई आशाएं जागेंगी!
माना मायूस हो, मगर निराश नहीं होना,जिन्दगी है, लगा रहता है, पाना और खोना।अभी पतझड़ है, तो क्या, फिर बहार आएगी,नई आशाएं जागेंगी, चेहरे पर मुस्कान छाएगी।मशालें है जहां, तो दिल भी तो जलेंगे,सुबह फिर से होगी, चमन फिर से खिलेंगे।देव17/02/2021, 9:54 am
हे माँ, थोड़ा ध्यान दे दे,
हे माँ, थोड़ा ध्यान दे दे,ज्ञान का मुझे, वरदान दे दे।श्वेत हार, श्वेत वस्त्र,श्वेत तेरा पद्मासन,वीना है सजाए हाथ में,वेदों को कर के धारण,मुझको गीता, वेद का,सार दे दे,हे माँ…भटक रहा हूंँ, जीवन के,अंतराल में,कब से खड़ा हूंँ, मैं तेरे,इंतजार में,अपना थोड़ा सा अंश,मेरे नाम कर दे,हे माँ…..ना धन, ना माया,ना काया की जिज्ञासा,करना है … Continue reading हे माँ, थोड़ा ध्यान दे दे,
एक चांद
सितारों ने इतरा कर कहा,ये रात, कुछ ज्यादा हसीन है,एक चांद अंबर पर,एक चांद धरती पर कहीं है।देव16/02/2021, 12:37 pm
मंजिल
है मंजिल, यूं तो करीब बहुत,बस रास्ते, बढ़े इतरा कर जाते है।देव16/02/2021, 12:17 am
थोड़ा तुम थोड़ा हम बदले,
ख्यालात, मिल ही जाते,तो पूरे कहाँ, हो पाते,गर, बढ़ना है आगे तो,थोड़ा तुम बदलो,थोड़ा हम बदले।देव15/02/2021, 6:49 pm
अधूरे।।
कुछ अदब मे रह गए,कुछ इश्क़ मे कह गए,लिखे कुछ लब्ज़ मैंने,और कुछ अधूरे रह गए।।देव15/02/2021, 6:47 pm
तलाश सुकून की!
तलाश सुकून की थी,और मुलाक़ात, तुमसे हो गई,यकीनन, जिन्दगी की,हर जरूरत पूरी हो गई।देव15/02/2021, 11:11 am
जिन्दगी के, कुछ लम्हे चाहिए।
ज्यादा नहीं, बस थोड़ा सा चाहिए,तेरी जिन्दगी के, कुछ लम्हे चाहिए।जब कभी, तू बैठे, हाथ में ले चाय की प्याली,अक्सर ख्याल, मेरा भी आना चाहिए।जानता हूंँ, तेरे , ख्यालत कुछ अलग है,मुझसे ज्यादा, तुझे किसी और की, जरूरत है,बस तेरी खुशी की दुआ मांगता हूंँ,तेरे सपनो को, सच होते देखना चाहता हूंँ।लोग यूं ही, मोहब्बत … Continue reading जिन्दगी के, कुछ लम्हे चाहिए।
राधा कृष्ण है, कृष्ण ही राधा
तुम संग नहीं माना,पर मुझमें समाहित हो,मेरे अंतर्मन की,तुम ही रानी हो।मैं कृष्ण हूंँ, तुम हो राधा,तुम मेरी दीवानी हो,तुम कृष्ण, मैं हूंँ राधा,मैं तेरी मस्तानी हूंँ।तुझमें मुझमें, मुझमें तुझमें,बस प्रेम ही है अपने जीवन में।राधा कृष्ण है, कृष्ण ही राधाप्रेम, प्रेम है, नहीं कोई बंधन।देव13/02/2021, 7:43 pm
friendship
It all about friendship,You offered to me,That is the best thing,Happaned to me,Though, i like you,But that is not enough,Still you smiled,When i was rough,Yes, i love you,And you dont love me,Will keep memories lifelong,The moment, You hug me.Dev
तुमसे..मोहब्बत हो गई है।
मेरी सांसों, को तेरी..आदत..हो गई हैमुझे तुमसे.. हाँ तुमसे..मोहब्बत हो गई है,मेरी धड़कनों को तेरी.. आरजू..हो गई है,मुझे तुमसे.. हाँ तुमसे..मोहब्बत हो गई है।तेरी..याद में.. गुजरता.. हर एक लम्हा,तेरे..नाम का..पढ़ता..हूंँ मैं कलमा,मेरी हर इबादत, तेरे नाम.. हो गई हैमुझे तुमसे.. हाँ तुमसे..मोहब्बत हो गई है।तेरी.. ख्वाहिशें…, मेरा.. ख्वाब हैतेरी..मुस्कुराहट.. मेरा अरमान है,मेरी..जिन्दगी.. तेरे नाम, हो … Continue reading तुमसे..मोहब्बत हो गई है।
नज़रों में नमी सी
ना जाने कब, मेरी आंखे,मेरे ज़हन के करीबी हो गई,जब भी याद तुझे किया,नज़रों में नमी सी हो है।देव12/02/2021, 1:22 pm
बेहया
कुछ बेहया हो गई, किस्मत है मेरी,जो चाहता हूंँ, वही वो छोड़ देती है।।देव12/02/2021, 12:12 am
फरेंब
मेरे इश्क़ के सहरा मे,तू फरेंब सी क्यूं है।देव11/02/2021, 11:56 pm
संजीदा थे
जिरह हर तरफ हुई,मुझसे तेरी, मुलाक़ात की,बस, हम ही थे, जोसंजीदा थे हर महफिल मे।देव11/02/2021, 11:53 pm
विश्वास है!
जब प्यार है, तो विश्वास है,जब विश्वास है, तो वादा क्यूं।और वादा है, तो मजबूरी भी है,जो मजबूर हो, वो प्यार क्यूं।।देव 11/02/2021, 11:45 pm