परी बन, तू मेरे जीवन में अाई है

परी बन, तू मेरे जीवन में अाई है,
हर्ष और उल्लास से,
आंगन की रौनक सजाई है,
दिलो की तूने, हमारे धड़कने बड़ाई है,

तेरी किलकारी, तेरी मुस्कान प्यारी,
तेरा मचल कर रोना,
पापा की सिटी पर, यूं उछालना,
हाथ बढ़ाते ही, चलने का उतावलापन
तेरे नन्हे क़दमों को, झट से बड़ाना,
हर अदा पर तेरी, तारीफों का लग जाना,
यूं ही, कहीं नजर ना लग जाए,
दादी के चेहरे पर, प्यारी शिकन भी अाई है,

दादा के चेहरे को तो देखो,
देख तुझे, उन्होंने भी,
किलकारी सी लगाई है,
सारी चिड़ियाओं की आवाजे,
उनके गले से निकल अाई है,
हां, बड़ी दूर से उड़ कर,
महीनों बाद, अपने घर अाई है,
मोहल्ले में देखो तो जरा,
देखने वालो की जमात लगाई है,

तुझमें मैं हूं, मेरा हिस्सा है तू,
तुझमें मैंने खुद की छाया पाई है,

देव

Leave a Reply