First book published

Hi all,

I am thankful to all the dollowers for inspiring me to write more and more. Post having this blog site, I am glad to inform you all that today, i have published my first book, a collection of 66 romantic poetries, all at one place. As of now, i have published a kindle addition of book at a very reasonable cost. All the fund recieved from this book, will be donated to old age home.

Hope, you will like the same.

मैं तहेदिल से आप सबका शुक्रगुजार हूं की आपने मेरी कविताओं को सराहा, मुझे और लिखने के लिए प्रेरित किया। मैने ये ब्लॉग साइट 1200 से ज्यादा अलग अलग विषय पर कविताएं पोस्ट करी है। लेकिन हर्ष के साथ आपको सूची करता हूं कि मेरी 66 श्रृंगार रस की श्रेष्ठ कविताओं का संकलन, मेरी पहली किंडल एडिशन पुस्तक के रूप में, आज प्रकाशित हुआ है। इसका मूल्य बहुत कम रखा गया है एवं इससे होने वाली आय को, वृद्ध आश्रम में दान दिया जायेगा।

आशा करता हूं, आप सबको ये पुस्तक पसंद आएगी।

One thought on “First book published

Leave a Reply