क्या अंदाज है।

क्या अंदाज है, क्या मुस्कान है,
तेरे नज़रों में, कुछ तो बात है,
बेसबर सा, जमाना क्यूं है,
तुझे पाने का, इंकलाब क्यूं है,
तेरा ये सुनहरा सा रंग,
दे रहा है जवाब, पल में,
मोहब्बत का पता,
तेरे दर से मिलता क्यूं है,
मेरे अल्फाजों में,
हर लब्ज़ तेरे रंग सा क्यूं है।।

देव

16/09/2020, 10:50 pm

Leave a Reply