Happy valentine’s day to singles waiting for Thier love
वो, कहीं तो होगी
मेरी तमन्ना, मेरी आरज़ू
मिल जाए आज अगर
तो बैठूं, कुछ पल
करने कुछ बांते
कुछ गिले शिकवे,
और कुछ शिकायते,
कहा थी गुम वो कहीं
क्यूं थी तन्हा मेरी रातें
उसकी नज़रों से मिला नज़रे
उतर कर जेहन में उसके
काश पता लगा पत
जागी है वो भी कितनी रातें
अब वक़्त गुजर गया काफी
हद से ज्यादा हो गई बेताबी
अब तो मिल जाओ, सनम मेरे
अब बची नहीं उमर काफी