टूटे सूखे पत्ते सारे
सूखे सारे वृक्ष
जैसे जीवन से लिया
हो निचोड़ सारा रस
वस्त्र नए पहनने को
कर्ट इतने प्रपंच
जीवन की शुरुआत नई
सजा नई कहानी का मंच
देने को हरियाला उपवन
जीवन को बनाने सघन वन
आने से पहले बसंत के
आता है पतझड का मौसम
देव
टूटे सूखे पत्ते सारे
सूखे सारे वृक्ष
जैसे जीवन से लिया
हो निचोड़ सारा रस
वस्त्र नए पहनने को
कर्ट इतने प्रपंच
जीवन की शुरुआत नई
सजा नई कहानी का मंच
देने को हरियाला उपवन
जीवन को बनाने सघन वन
आने से पहले बसंत के
आता है पतझड का मौसम
देव