हाल ए दिल अपना, बयां कर दिया…

हाल ए दिल अपना, बयां कर दिया
हमने उनको पैग़ाम कर दिया
हाल ए दिल अपना, बयां कर दिया…

वो है कहीं दूर, बहुत दूर हमसे
ख्वाबों में, इजहारे प्यार कर दिया

हाल ए दिल अपना, बयां कर दिया…

इश्क़ डरता नहीं, जमाने से, अफसानों से,
रूबरू हमने, मोहब्बत को, भरे बाज़ार कर दिया

हाल ए दिल अपना, बयां कर दिया
हमने उनको पैग़ाम कर दिया
हाल ए दिल अपना, बयां कर दिया…

Leave a Reply