नन्हे मुन्नों कि नगरी

नन्हे मुन्नों कि नगरी में
चला है ये मस्त मौला
आज तो मस्त भरेगा
खुशियों का ये झोला

कोई बैठा शांत यहां
बड़ी गहरी सी सोच में
कोई बना अफसर यहां
भर्ती करता सिपाही फौज में

डॉक्टर के हाथो होता
ऑपरेशन मिस्टर एक्स का
टेलीकॉम की इंडस्ट्री में
करता बिजनेस कोई फैक्स का

कुछ है हेरां थोड़े परेशा
जाए कहा कोई तो बताए
लंबी लंबी लाइन नहीं है
पिज़्ज़ा बनाए या चट कर जाए

नन्ही सी परी
निकली सजधज कर
फैशन करने वो रैंप पे
सुपर मेन बने इक मिस्टर
चड्डी पहने पेंट पे

- देव

Leave a Reply