मेरी जिंदगी, अब भी तेरे कारण ही सुन्दर है…

तू खुदा तो नहीं
पर खुदा से बढ़कर है
मेरी जिंदगी तेरे
कारण ही सुन्दर है

माना, पैदा किया
मां ने मुझे
पर जीना, लड़ना सिखाया
तूने मुझे
मेरी हर जीत में
तू शामिल है

मेरी जिंदगी तेरे
कारण ही सुन्दर है

जब रुसवा हुई
जमाने की नाइंसाफी से
अकेली खड़ी थी किसी
कोने में सिसकती थी खड़ी
मेरी फिर साहस भरी
मुस्कान, तेरी मेहनत है

मेरी जिंदगी तेरे
कारण ही सुन्दर है

अब तू नहीं, पर मैं हूं,
तुझे जिंदा रखने को
तेरी अधूरी कहानी
पूरी करने को
तेरे सपने मेरे
जीवन की इबादत है

मेरी जिंदगी, अब भी
तेरे कारण ही सुन्दर है

Leave a Reply