इक तू ही तो है…

इक तू ही तो है
जो हर पल साथ होता है
ग़म हो या खुशी
तेरा अहसास होता है

लोग ढूंढ़ते है,
क्यू तुझे
मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में
तू जब हर कण
में होता है

जब, कहते है
हर रूह तेरा अंश है
तो तू मुझमें भी
रहता है

और क्यूं डरते है
लोग तुझसे
मैं ना आज तक
समझ पाया,
क्या कोई मां
या पिता भी
अपने बच्चो का
बुरा चाहता है

देव

Leave a Reply