रिश्ते जुड़ते है…

रिश्ते जुड़ते है
फिर टूट जाते है और
रह जाती है कुछ यादें
दिल किसी कोने में
टेबल के नीचे
पलंग के पीछे
धूल खाते हुआ
और जब कभी
अकेले में
वक़्त की तस्वीरों से
झाड़ते हुए धूल
दिख जाती है फिर
वहीं यादें
और फिर कर जाती है
हरा नसूरों को

देव

Leave a Reply