बस तेरे आगोश में, बैठे रहे।
ना होश तुझको, ना मुझको रहे।।
तेरी खामोशियों को, पड़ते रहे।
हाल ए दिल अपना, बयां करते रहे।।
तेरे चेहरे से, ना नज़र हठे मेरी।
तेरे हाथो में हो, अंगुलियों मेरी।।
अठखेलियों में करू, जुल्फों से तेरे।
फेरे तू प्यार से, हाथ बालों में मेरे।।
वक़्त रुक जाए, घड़ी थम जाए।
तेरे पहलू में, जिंदगी कट जाए।।
देव