क्या दमदार तेरी कहानी है


तुम नहीं, तो मैं, मैं नहीं
मेरी, हर ग़ज़ल, तेरी कहानी है
तू है, तो मेरे अल्फ़ाज़ है
तू नहीं, तो बेकार, जिंदगानी है

तू प्यार भी है, तू यार भी है
तू हर सुबह की मेरी, अंगड़ाई है
खुशनसीब हूं, मिले है यार मुझको
वरना, कौन कहता, देव, क्या बात,
क्या दमदार तेरी कहानी है

देव

Leave a Reply