बीता लो पल प्यार के, जो मिलते है अक्सर

मुसाफिर हूं, बस मंजिल की तलाश है
चला जा रहा हूं, जिंदगी की राहों पर

कभी मुड़ कर भी देख लेता हूं
छूटे है बहुत लोग, थे साथ जो कल तक

अफसोस नहीं, अभी और भी मिलेंगे
चलना है अभी, बहुत दूर तक

यही जिंदगी है, मिलना बिछड़ना
बीता लो पल प्यार के, जो मिलते है अक्सर

देव

Leave a Reply