भूल खुदा, नाम आता तेरा, आवाज मेरी है

मेरी जिंदगी अब कहा मेरी हैं
तेरे अफसाने है, कहानी मेरी हैं

नहीं ख़तम होती, हैं अब रातें बातों की
मेरी हर बात में जिक्र तेरा, जुबां मेरी है

सर्द हवाएं कस के गुजरती, सुर्ख करती गालो को
भूल खुदा, नाम आता तेरा, आवाज मेरी है

देव

Leave a Reply